देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें नियमित जाँच के अस्पताल बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनकी देख रेख की जा रही है। बीजेपी के तरफ से जारी बयान में उक्त जानकारी दी गई।जारी बयान के मुताबिक डॉक्टरों की सलाह के आधार पर वाजपेयी को एम्स में भर्ती किया गया है। वह पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में हैं। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
उनके अस्पताल में पहुंचने के बाद भाजपा नेताअाें का उनके मिलने पहुंचना भी शुरू हो गया है। पूरी चिकित्सा टीम उनकी विशेष जांच में जुटी हुई है।
|