इन पदों की होंगी नियुक्तियां
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 10,190पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर की जाएंगी। इन पदों को देश के 56क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए भरा जाएगा। कुल रिक्तियों में से सर्वाधिक 5249रिक्तियां सिर्फ ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए हैं। इन पदों को भरने के लिए आईबीपीएस सीआरपी-आरआरबी VII परीक्षा का आयोजन करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी दो जुलाई 2018तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), पद : 5249 (अनारक्षित, पद : 2614)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। कम्प्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।
आयु सीमा (1जून 2018को ) : न्यूनतम 18और अधिकतम 28वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 02जून 1990से पहले और 01जून 2000के बाद का नहीं होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
ऑफिसर स्केल-I, (असिस्टेंट मैनेजर), पद : 3312 ( अनारक्षित, पद : 1674)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
- एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री/एनिमल हस्बेंड्री/वेटरिनरी साइंस/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ लॉ/इकोनॉमिक्स/अकाउंटेंसी में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
|