रेलवे ग्रूप डी परीक्षा तिथि नमस्कार दोस्तों आज वह खबर आ चुकी है जिस का आप सभी को बहुत लम्बे समय से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं 2018 की सब से बड़ी रोजगार समाचार रेलवे ग्रूप डी भर्ती की। रेलवे ग्रूप डी कि आज फाइनल परीक्षा तिथि की घोषणा की जा चुकी है। Railway Recruitment Board ने आज सभी RRB Zone के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आप को बता दे की रेलवे ने ग्रूप डी सहित कई और रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे जिस में कुल 62907पोस्ट ग्रूप डी के लिए और 30000 के लगभग अन्य पोस्ट के लिए।
रेलवे ने अपने official website पर रेलवे ग्रूप डी परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। छात्रों को बहुत लम्बे समय से परीक्षा तिथि का इंतजार था, पहले बताया गया था कि परिक्षा मई और जून महीने में होंगे परंतु रेलवे बोर्ड के पास अत्यधिक संख्या में आवेदन के कारण परीक्षा संबंधित व्यवस्था करने में रेलवे बोर्ड को अत्यधिक समय लग रहा है इस वजह से जो परीक्षा मई और जून में होने वाले थे वह अब अगस्त और सितम्बर महीने में होंगे। यह अब तक की सब से बड़ी परिक्षाओं में से एक है।
खास बात : 90000से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन, रेलवे की सब से बड़ी भर्ती प्रक्रिया,देश से बेरोजगारी का बोझ कम होगा,16 RRB में ग्रूप डी के लिए आवेदन मांगे,3करोड़ के लगभग आवेदन,
महत्वपूर्ण तिथियां :
अधिसूचित : 10/02/2018 आवेदन प्रारंभ : 10/02/2018 आवेदन कि अंतिम तिथि : 30/03/2018(बाद में बढ़ा दी गई) परिक्षा तिथि : 12अगस्त से 16सितम्बर 2018
Alphabet के हिसाब से परिक्षा तिथि :
12/08/2018 - A, B, T, Q, O, L, F, E
18/08/2018 - R, Y, H, N
26/08/2018 - K, M, V
09/09/2018 - C, I, S
16/09/2018 - U, W, X, Y, Z, G, P, J, D
दोस्तों परिक्षा तिथि आप के नाम के शब्द के हिसाब से है।
आप को बता दे कि यह परीक्षा पुरी तरह से पेपर लेस होगा, परिक्षा कम्प्यूटर पर होगा। परिक्षा 2आधार पर होगा, पहला कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा: अंक शास्त्र, सामान्य खुफिया और तर्क, सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता
परीक्षा अवधि : 90मिनट।
प्रश्नों कि संख्या :100, शारीरिक परीक्षा: (पुरूष)
(क) उम्मीदवार 35किग्रा वजन उठा कर 2मिनट में 100मीटर की दूरी तय कर सके। वो भी वजन बीच जमीन में रखे हुए।
(ख) उम्मीदवार 4मिनट 15सेकंड में 1000मीटर की दूरी की दौड़ पूरी करने में सक्षम होना चाहिए।
(महिला)
(क) उम्मीदवार 20किग्रा वजन उठा कर 2मिनट में 100मीटर की दूरी तय कर सके। वो भी वजन बीच जमीन में रखे हुए।
(ख) उम्मीदवार 5मिनट 40सेकंड में 1000 मीटर की दूरी की दौड़ पूरी करने में सक्षम होना चाहिए।
पहले ग्रूप डी के पोस्ट के लिए ITI योगिता अनिवार्य था लेकिन छात्रों के विरोध के बाद ITI या 10वी पास कर दिया गया।
भारतीय रेलवे विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है अतः इसमें नौकरी के लिए बहुत से पदों पर भर्ती होती रहती है । रेलवे इस वर्ष सबसे अधिक भर्ती करने वाला है। अतः रेलवे में नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है इस वर्ष। वे उम्मीदवार जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वे ग्रुप डी के परिक्षा के लिए पुरी तरह से तैयार हो जाए और अपना बेस्ट देने की कोशिश करें।
परीक्षा परिणाम :आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 परीक्षा के लिए परिणाम बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।
|