सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब दो घंटे तक चले इस एनकाउंटर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इसके साथ ही महिला कोतवाल, एक उपनिरीक्षक व एक सिपाही भी जख्मी हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों में से चार शाहजहांपुर और एक लखीमपुर जिले का निवासी है।
पुलिस ने मौके से असलहे व कारतूस बरामद करने के साथ ही बदमाशों की निशानदेही पर लूट के गहने व नकदी भी बरामद की है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर जिले के सभी थानों को अलर्ट भेजा। इसी बीच महमूदाबाद क्षेत्र में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिल गई। सीओ मोहम्मद जावेद खान ने जिला मुख्यालय को सूचना भेजी, जबकि इंस्पेक्टर रंजना सचान ने पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन के पीछे घेराबंदी शुरू कर दी।पुलिस वाहनों का हूटर सुनकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और फिर खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मोर्चा संभालने के साथ ही वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर मदद मांगी। इस पर एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह बिसवां, रामपुर मथुरा, सदरपुर, रामपुर कलां, थानगांव, रेउसा, सकरन, सिधौली, अटरिया आदि थानों के पुलिस बल के साथ मुठभेड़ स्थल की ओर रवाना हो गए। इसी बीच बदमाशों की फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर रंजना सचान, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न सिंह यादव व सिपाही विनीत चौधरी जख्मी हो गए।
इस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल होकर गिर गए। जबकि तीन बदमाशों ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस टीम ने पांचों बदमाशों को दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी मौके से भाग निकले। घायल पुलिसकर्मियों व दोनों बदमाशों को तत्काल महमूदाबाद सीएचसी भेजा गया, जहां सभी का इलाज किया गया। डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है।
|