रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को सुबह 9.30बजे से देश भर के प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के लाभुकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके लिए देश के सभी जिला मुख्यालयों में एनआइसी केंद्रों पर 15-15लाभुक मौजूद रहेंगे. इन लाभुकों का चयन राज्य सरकारों ने किया है.
प्रधानमंत्री देश के छह राज्यों के छह जिलों के लाभुकों से सीधे बात करेंगे. देशभर के शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासीय भवनों से गरीब परिवारों को होने वाले लाभ और उनकी बदलती जीवनशैली पर भी चर्चा करेंगे. लाभुकों की समस्या पर भी चर्चा करेंगे.
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से किया जायेगा. झारखंड में भी रांची सहित प्रदेश के सभी जिलों के एनआइसी केंद्रों में भी संबंधित नगर निकायों के लाभुक उपस्थित रहेंगे. यहां कुल मिला कर 15-15लाभुक मौजूद रहेंगे. छह राज्यों के छह जिलों के लाभुकों से प्रधानमंत्री सीधे टू वे कम्यूनिकेशन के जरिये बातचीत करेंगे. खूंटी के लाभुकों का चयन राज्य सरकार ने किया है. इनसे प्रधानमंत्री की सीधी बात होगी. इसको लेकर राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूरी तैयारी की है. राज्य के लाभुकों का डाटा बेस तैयार कर कर लिया गया है. इससे जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री चर्चा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) के तहत भारत सरकार ने झारखंड में,1,50,668आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसमें व्यक्तिगत आवास निर्माण के तहत 31,029आवास का काम पूरा हो गया है
|