जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के एक व्यस्त बाजार में ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी और कम से कम 12लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां शहर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें कम से कम नौ नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दौरान आतंकियों के हमले के जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। डीआईजी दक्षिण कश्मीर ने बताया कि आतंकी हमले के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि आतंकियों की ओर से चार दिनों के भीतर यह 10वां ग्रेनेड हमला है।
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने शोपियां शहर स्थित पुलिस थाने को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका लेकिन ग्रेनेड अपने निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया, जिसमें कई राहगीर घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।इससे पहले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो रमजान में सीजफायर के समझौते को तोड़ने के लिए विवश हो जाएं।
|