रोहतक:- शहर के पुराना आई टी आई ग्राउंड में फन फेयर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सुंदर हवामहल का गेट जो कि रोहतक में पहली बार लगा है लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, हवामहल को देखने के लिए लोगो की अच्छी खाशी भिड़ देखने को मिली,लोगो को हवामहल गेट के साथ सेल्फी व सहपरिवार फोटो लेते देखा गया ।लोगो को मेले में एक ही जगह पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
मेले के संचालक विपिन बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक के आई टी आई ग्राउंड में 26 मई 2017 से फन फेयर मेले का शुभारंभ हुआ है मेले में खाने-पीने की दुकान,खिलौने की दुकान,कपड़ो व जूतों की दुकान व अन्य घरेलू वस्तुओं का समूचा बाजार लगाया गया है। शॉपिग के साथ-साथ लोगो के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है जिसके लिए स्टेज प्रोग्राम भी करवाए जा रहे हैं, स्टेज प्रोग्राम के साथ बच्चो में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। मेले के अंदर विभिन्न प्रकार के छोटे व बड़े झूले लगाए गए है,केटर पिलर,चाँद तारा,कोलम्बस, ड्रेगन, ब्रेक डाँस, जीप,रेल,सलम्बो के साथ ही मौत का कुवा मेले की शोभा में चार चाँद लगाता है कुवे में लडक़ी मोटरसाइकिल व कार एक साथ दौड़ाती है मेले ग्राउंड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है
|