मैसेजिंग एप Whatsapp अगले सप्ताह भारत में एक बड़ी सर्विस लॉन्च कर सकता है। Whatsapp देश में पेमेंट सर्विस आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अगले सप्ताह पूरे देशभर में यह सेवा की शुरुआत कर सकता है। इस मामले से संबंधित लोगों ने यह जानकारी दी। मैसेजिंग एप इस सेवा की शुरुआत करने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक आदि से साझेदारी कर चुका है। वहीं, एसबीआई से साझेदारी करने का प्रोसेस तकरीबन पूरा होने वाला है।
मालूम हो कि व्हाट्सएप ने पेमेंस सर्विस का बीटा वर्जन कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक यह सेवा शुरू नहीं की गई है। व्हाट्सएप को भारत में तकरीबन 20 करोड़ की संख्या में यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह संख्या अमेरिका की कुल संख्या का 60% है।
|