दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर मुसीबत में हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजधानी में उनके आवास पर बुधवार सुबह छापेमारी की है. सीबीआई ने सत्येंद्र जैन से करीब 12घंटे पूछताछ की. देर शाम सीबीआई की टीम सत्येंद्र जैन के घर से निकली और उसके ठीक सत्येंद्र जैन भी निकले.मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वयं ट्वीट कर छापेमारी की जानकारी भी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की