पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जोर देने के साथ ही राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. राजद ने सोशल मीडिया पर उनकी पैरोकारी का मजाक उड़ाया. जिस पर सत्तारूढ़ जदयू ने यह दावा करते हुए उस पर पलटवार किया कि उसे इस मुद्दे की बारीकियां मालूम नहीं है. नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्विटर पर राज्य के लिए विशेष दर्जे की अपील की थी जो ‘निजी निवेश के लिए उत्प्रेरक की भांति काम करेगा' और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा. विशेष राज्य के दर्जे की मांग नीतीश कुमार पहले भी उठाते रहे हैं. 2013में राजग से हटने से पहले जब वह भाजपा के साथ थे तब भी उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग के शासनकाल में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने इस मांग के समर्थन में पटना और दिल्ली में बड़ी रैलियां की थीं. यह मुद्दा हाल ही में एक बार फिर सामने आया जब तेदेपा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर राजग से बाहर आ गयी.