त्रिपुरा में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 20 महिलाओं सहित कुल 297 उम्मीदवार मैदान में हैं. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरणीकांति ने कहा कि 320 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 13 नामांकन रद्द कर दिए गए. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शनिवार को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए. सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने 57उम्मीदवार उतारें हैं और वाम मोर्चा के साझेदार भाकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक व रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को एक-एक सीट दी है. भाजपा 51सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसने अपने चुनावी सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए नौ सीटें छोड़ी है. तृणमूल कांग्रेस ने 24उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा की चुनावी प्रक्रिया की निगरानी के 25सामान्य पर्यवेक्षक, आठ पुलिस पर्यवेक्षक व 19व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. विधानसभा के चुनाव के लिए 30,000से ज्यादा सिविल अधिकारियों को लगाया गया है.
|