प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे श्रीनगर को लेह-लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाली टू-लेन जोजिला सुरंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे. ये सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी. इसे बनाने के लिए सात साल का समय तय किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरंग बनाने की परियोजना पूरी करने के लिए 6,809 करोड़ रुपए की लागत आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14.2 किमी लंबी इस सुरंग के बन जाने से जोजिला से गुजरने पर लगने वाला वक्त 3.5 घंटों से घटकर सिर्फ 15 मिनट हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. राजधानी श्रीनगर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने श्रीनगर और जम्मू के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को भी सील कर दिया है. इसके साथ ही वाहनों की कड़ी चैकिंग भी की जा रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के तीनों हिस्सों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
कारगिल जिले के द्रास इलाके में जोजिला सुरंग परियोजना का शिलान्यास
कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले में 330 मेगावॉट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन
पीएम श्रीनगर के रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे
जम्मू में 58 किलोमीटर लंबे जम्मू रिंग रोड का उद्घाटन
शेर ए कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संबोधन
कटरा से अर्धकुवारी की ओर जाने वाली तारकोटे मार्ग और वैष्णो देवी मंदिर में सियार दाबरी से भवन तक रोप-वे का उद्घाटन
पनबिजली परियोजना का उद्घाटन।
|