: झारखंड उच्च न्यायालय ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार पद और योग्यता इस प्रकार हैं-
पद - 53
पद का नाम - वाहन चालक(11), रसोइया(25), जनरेटर ऑपरेटर(01), चपरासी(16) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.
योग्यता -
वाहन चालक के पद के लिए दसवीं या समकक्ष के साथ वैध मोटर वाहन चालन लाइसेंस के साथ 3 वर्ष का अनुभव.
रसोइया के पद के लिए दसवीं या समकक्ष के साथ कैटरिंग या कुकिंग में 3 वर्ष का अनुभव.
जेनरेटर ऑपरेटर के पद के लिए दसवीं या समकक्ष के साथ जेनरेटर ऑपरेटर में 3 वर्ष का अनुभव. विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया है कि ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
चपरासी के पद के लिए दसवीं या समकक्ष के साथ साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए.
हालांकि महिलाओं और दिव्यंगो के लिए यह अनिवार्य नहीं है.
आयु - उम्मीदवार की आयु 01/04/2018 तक 18 वर्ष से कम तथा सामान्य जाती के लिए 35 वर्ष, OBC-I/OBC-II जाती के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष, SC/ST के लिए 40 वर्ष तथा दिव्यांगो के 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
अंतिम तारीख - 15-06-2018 के 5.00 बजे तक
आवेदन प्रक्रिया - उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर या https://jharkhandhighcourt.nic.in पर विजिट करें और दिए गए विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़ लें, ताकि कोई गलती न हो. आवेदन विहित प्रपत्र में स्वलिखित होना चाहिए. आवेदन केवल स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट से ही मान्य होगा.
|