भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर निकली सरकारी नौकरी

Date: 17/05/2018
705

भारतीय डाक विभाग (India Post) आंध्र प्रदेश सर्कल (Andhra Pradesh Circle) में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevaks) यानि जीडीएस के 2हज़ार 286पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं जिसके लिए आवेदन 24मई 2018तक किए जा सकेंगे। सभी भर्तियां राज्य के अलग-अलग डिविजन में होंगी। कोई भी 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार जिसकी उम्र 18से 40साल के बीच हो इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।लेकिन अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट के लिए संबंधित डिटेल ज़रूर जान लें ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो।

पद का नाम : ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevaks), पदों की संख्या : 2286पद

 शैक्षणिक योग्यता

1. अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना ज़रूरी है। साथ ही जिस अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में ही 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, उन्हें वरीयता दी जाएगी।

2. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।

3. साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च शिक्षा में कंप्यूटर पढ़ा हो, उन्हे सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से छूट मिलेगी।

वेतनमान (पद के अनुसार)

जीडीएस बीपीएम के लिए 2745रुपये से 4245रुपये।

जीडीएस पैकर के लिए 2295रुपये से 3695रुपये।

जीडीएस एमडी के लिए 266520रुपये से 4165रुपये।

जीडीएस एमसी के लिए 2295रुपये से 3695रुपये।

 आयु सीमा

इस पोस्ट के लिए न्यूनतम 18वर्ष और अधिकतम 40वर्ष आयु सीमा तय की गई है।

 सीमा छूट

अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच साल की छूट दी है।

ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट दी गई है

दिव्यांगों को 10साल की छूट दी गई है

 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 24मई 2018

 आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 100रुपये देना होगा।

SC/ST, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं है।

इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025