तमाम अटकलों के बीच आज बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। उधर राज्यपाल वजुभाई वाला के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस खिलाफ राज भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है, जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए 16000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
इससे पहले येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को रोकने के लिए कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार रात याचिका दी, जिस पर कोर्ट ने बुधवार देर रात सुनवाई की। करीब 3:30 बजे तक चली इस ऐतिहासिक सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर तो रोक लगाने से इनकार कर दिया।
|