कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।अब दिल्ली में पेट्रोल 75रुपए के करीब पहुंच गया है। 15पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 5साल के उच्चतम स्तर 74.95रुपए पर पहुंच गया है। दिल्ली में डीजल का भाव 66.36पर पहुंच गया है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) द्वारा सोमवार को परिवहन ईंधन के लिए परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली की बहाली के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतें 74.80रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं थीं। आईओसी ने 19दिनों के लिए परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली पर रोक लगा दी थी, ताकि ग्राहकों के बीच अनावश्यक तनाव न फैले। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत सितंबर 2013के बाद से अबतक के सबसे उच्च स्तर 74.80रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे अन्य मेट्रो शहरों में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें कई सालों के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। इन शहरों में क्रमश 77.50 रुपये, 82.65 रुपये और 77.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। डीजल के दामों में भी 24 अप्रैल के बाद वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश 66.14 रुपये, 68.68 रुपये, 70.43 रुपये और 69.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं।
|