कर्नाटक चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 106सीट पर आगे, कांग्रेस 74सीट पर आगे, जेडीएस 39सीट पर आगे है. फिलहाल बहुमत के लिए 112सीटों की जरूरत है.ताजा परिणामों पर गौर करें तो चामराजनगर में बीजेपी के प्रोफेसर मल्लिकार्जुनप्पा कांग्रेस के पुतरारांगा शेट्टी से हार गए हैं. दक्षिणी कन्नड़ सुलिअा से भाजपा के उम्मीदवार अंगारा एस जीत गए हैं. बंटवाला से बीजेपी के यू राजेश नायक विजेता रहे जबकि कांग्रेस के बी रामानथ राय हार गए हैं. बेल्थांगडी के बीजेपी उम्मीदवार हरीश पूंजा जीत गए हैं और के वसंत बांगरा हार गए हैं. मंगलुरू उत्तर से बीजेपी के डॉ भरत शेट्टी और दक्षिण से डी वेदव्यासा कामथ ने जीत हासिल की है।
चित्रदुर्ग से बीजेपी उम्मीदवार बी श्रीरामुलु विजेता रहे और कांग्रेस के डॉ बी योगेश बाबू हार गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का कहना है कि उनकी पार्टी 79सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. उन्होंने कहा, हमारे आंकड़े बीजेपी से आगे जाने वाले हैं. आखिरी राउंड की काउंटिंग खत्म होने दीजिए. आप देखेंगे कि हमारे नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं.
|