कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने हैं. नतीजे आने से पहले की दोनों मुख्य पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं. कर्नाटक की 222विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिले हैं.बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन की पहल कर सकती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महसचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि बहुमत ना मिलने की स्थिति में वह सामान विचारधारा वाली पार्टी से बात कर सकती है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता अरुण का कहना है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी 100सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 65और जेडीएस सिर्फ 38सीटों पर आगे है. बीएसपी के उम्मदीवार महेश कोलेगल विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. चामुंडेश्वरी से कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया करीब 11हजार सीटों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं.
|