मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2018 (MP board result 2018 class 10, class 12) घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर चेक कर कसते हैं।
बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 3 अप्रैल के बीच कराया गया। इसके अलावा एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा को बोर्ड ने 5 मार्च से 31 मार्च कराया था। वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) एमपी बोर्ड का आयोजन कराता है।
MP Board Result 2018 LIVE UPDATES
- 10 वीं में शाजापुर के हर्षवर्धन, विदिषा की अनामिका ने टॉपर बने हैं।
- हायर सेकेंडरी में प्रथम श्रेणी से पास हुए बच्चों में पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी की बढोतरी हुई है।
- 10वीं में 66 फीसदी और 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- दसवीं में 66 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं।
बोर्ड रिजल्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, असफलता से डरना मत, निराश, हताश मत होना। फिर से तैयारी करेंगे। परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं, तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हारे साथ हैं। जीवन में कभी निराश मत होना।
- मेरिट होल्डर अपने माता-पिता के साथ सीएम आवास पहुंचे
- एमपी बोर्ड के नतीजों का एलान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके अलावा मेरिट में आए स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया जाएगा।
-एमपी बोर्ड में इस बार तकरीबन 19 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है।
-एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक कराई गई थीं।
|