नयी दिल्ली : उत्तर भारत में बुधवार रात पांच राज्यों में आये आंधी-तूफान के कोहराम से 124 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दर्जनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. गृह मंत्रालय के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से अकेले उत्तर प्रदेश में 73 जिंदगियां खत्म हो गयीं. वहीं राजस्थान में भी 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
गृह मंत्रालय के अनुसार यूपी और राजस्थान के अलावा तेलंगाना में आठ लोगों की मौत, पंजाब में दो लोगों की मौत, और उत्तराखंड में छह लोगों की मौत हुई है. तूफान की वजह से कच्चे-पक्के घरों, फसल, पेड़ों और वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
फिर लौट सकता है तूफान
124 लोगों को निगलने के बाद भी तूफान का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आइएमडी) ने अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान के लौटने की आशंका जतायी है और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात की स्थिति बनने की वजह से यह अनुमान लगाया गया है.
|