नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने का मौका मिल जाए तो पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे. फिर चाहे वह राफेल का मामला हो या फिर नीरव मोदी का.वे यहीं नहीं रुके उन्होंने देश में जारी कैश की किल्लत पर कहा कि पीएम मोदी ने देश की बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीरव मोदी 30 हजार करोड़ लेकर भाग गया लेकिन पीएम एक शब्द नहीं बोले. उन्होंने कहा कि हमारी जेब से 500 और 1000 का नोट छिनकर नीरव मोदी को दे दिया गया और हम एटीएम की लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी. किसानों ने राहुल को सिंचाई की दिक्कत, खराब सड़क, आवारा जानवरों से परेशानी जैसी कई समस्याएं बताई. राहुल ने भी उन समस्याओं को संसद में उठाने का भरोसा दिलाया.
|