कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले के आरोपियों के समर्थन में एक रैली में हिस्सा लेने को लेकर निशाने पर आए बीजेपी के दो मंत्रियों ने आज प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा को अपने इस्तीफे सौंप दिये। शर्मा ने कहा, हां, दोनों मंत्रियों ने मुझे अपने इस्तीफे सौंप दिये हैं। उन्होंने कहा कि आज जम्मू में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी है जिसमें इस मुद्दे पर आगे के कदम पर चर्चा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस्तीफों को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भेजेंगे? शर्मा ने कहा, हम इस पर और अन्य मुद्दों पर आज पार्टी की विधायक दल की बैठक में चर्चा करेंगे। वन मंत्री चौधरी लाल सिंह और उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश रैली में शामिल हुए थे। विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस ने मांग की थी कि महबूबा दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करें।
news ajency
|