बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब 'फास्ट वार' शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजघाट पर उपवासरखने के बाद बीजेपी के सांसद अब 12 अप्रैल को पूरे दिन उपवास रखने जा रहे हैं। खास बात यह है कि विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपवास रखेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है और इसी के विरोध में सोमवार को उपवास रखा था। बीजेपी ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए पहले ही उपवास की घोषणा की थी पर अब पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने दफ्तर में उपवास रखेंगे।
संसद का बजट सत्र नहीं चलने को लेकर विपक्ष के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता राव ने कहा कि इस पर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। राव ने आगे कहा कि संसद में कामकाज नहीं होने के कारण पार्टी के सभी सांसदों ने उस अवधि की अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है।
|