महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजन कुमार शर्मा के दफ्तर में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने वाले भाजपा विधायक शिवाजी कार्दिले को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में कथित रूप से शामिल राकांपा के विधान पार्षद अरुण जगताप फरार है और उनकी तलाश जारी है। घटना शनिवार की है। अहमदनगर सिटी से राकांपा के विधायक संग्राम जगताप को शिवसेना के दो स्थानीय नेताओं की हत्या के मामले में एसपी कार्यालय में हिरासत में लिया गया था। पुलिस के मुताबिक तीनों विधायक आपस में रिश्तेदार हैं।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को अहमदनगर के काडेगांव के शाहूनगर इलाके में निगम उपचुनाव के परिणाम की घोषणा के कुछ घंटों बाद शिवसेना के नेता संजय कोटकर (35) और वसंत थुबे (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस उपचुनाव में कांग्रेस जीती थी।
शर्मा ने बताया कि इस बीच संग्राम जगताप के समर्थक, जिनमें कार्दिले और अरुण जगताप भी शामिल थे। वह एसपी कार्यालय आए और यहां तोड़फोड़ की। इन लोगों ने संग्राम जगताप को अपने कंधों पर उठा लिया और उसके समर्थन में नारे लगाने लगे। अहमदनगर पुलिस ने शिवसेना नेताओं की हत्या के मामले में कल संग्राम जगताप समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भिंगर कैंप पुलिस ने एसपी कार्यालय में लूटपाट करने वाले कम से कम 22 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कार्दिले इस मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले 23वें व्यक्ति हैं।
पुलिस ने एसपी कार्यालय में लूटपाट और तोड़फोड़ करने वाले और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने के लिए कम से कम 53 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारे गए शिवसेना नेता संजय कोटकर के बेटे संग्राम कोटकर ने आरोप लगाया कि तीनों विधायकों ने उसके पिता को धमकी दी थी।
|