शनिवार से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों से सिर चढ़कर बोलेगा. वहीं टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक प्लान लेकर आयी हैं. एयरटेल ने जहां सबसे पहले यूजर्स के लिए आईपीएल पैक लॉन्च किया, वहीं अब रिलायंस जियो और बीएसएनएल भी नये प्लान के साथ आईपीएल के मैच दिखाने का दावा कर रहे हैं.
रिलायंस जियो ने आईपीएल से पहले एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के लिए यूजर्स को 251रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. 251रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 51दिनों की वैधता मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 102जीबी का डाटा मिलेगा. कंपनी के अनुसार यूजर्स आईपीएल के सभी मैच जियो टीवी पर लाइव देख सकेंगे.
आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गयी है. बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि बीएसएनएल आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248 पेश कर रही है.
|