एससी - एसटी एक्ट में किये जा रहे बदलाव के विरोध में आज भारत बंद का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. देशभर के कई इलाकों से ट्रेन का चक्का जाम और गाड़ियों के फूंके जाने की खबर सामने आ रही है. बिहार - झारखंड में भी आहूत बंद का असर पड़ा है. कोडरमा में बंद समर्थकों ने राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को घंटों रोके रखा. वहीं जमशेदपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में आग लगा दी. बिहार के मधुबनी जिले में राजनगर स्टेशन पर जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोक दिया है.एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलितों का भारत बंद कई जगहों पर हिंसक हो गया है.देश के 10 राज्यों में इसका असर देखा गया। मध्य प्रदेश में हिंसा के चलते 4 लोगों की मौत हो गई.राजस्थान में भी एक युवक की मौत की खबर है वहीं, बिहार के वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस को रोक दिया.इसके चलते एक नवजात की जान चली गई,राजस्थान-एमपी में दो गुटों के बीच झड़प में 30 लोग जख्मी हो गए.उधर, पंजाब में बंद के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। केंद्र सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर की।
बिहार में तेजस्वी और तेजप्रताप समेत राजद के विधायकों ने किया प्रदर्शन,रांची जेल चौक से करमटोली जाने का रास्ता बंद.जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, मुरैना व भिंड में पथराव
बिहार में सड़क से सदन तक हंगामे का दौर जारी है एक और जहां सड़कों पर राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ता निकलकर कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा में भी कानून में संशोधन का मामला गूंजा विधायकों ने जमकर शोर शराबा की और सदन की कार्यवाही बाधित की, उत्पात की घटना के बाद एसडीओ अंजलि यादव ने आदिवासी हॉस्टल को खाली कराया
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है, बुधवार को सुनवाई होगी
रांची के लालपुर इलाके में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, पिठोरिया रोड में अगजनी, कांठीटांड में लोगों ने टायर जलाकर आवागमन ठप कर दिया है. झारखंड - बिहार की लाइफलाइन मानी जाने वाली रांची - पटना रोड को बंद कर दिया गया है. रांची में बंद समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, स्थिति तनावपूर्ण, एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में दलितों ने दुकानों को जबरन कराया बंद. साहिबगंज स्टेशन में सभी छात्रों ने ट्रेनों को रोका, पलामू में बंद समर्थकों ने ट्रेनों का परिचालन ठप किया देशभर में कई इलाकों से उग्र प्रदर्शन की खबर आ रही है.बंद से ज्यादा प्रभावित राज्यों में मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान शामिल हैं.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस फायरिंग में दो बंद समर्थकों की मौत हो गयी, वहीं 18 लोग घायल हो गये. ग्वालियर के कुछ हिस्सों में करफ्यू भी लगाया गया है. वहीं, आज सुबह मुरैना में एक व्यक्ति की माैत हो गयी थी और 12 लोग घायल हो गये थे.
इस पूरे मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी पक्षों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस एससी-एसटी एक्ट के संबंध में रिव्यू पिटिशन कोर्ट में डाल दी है.
|