पश्चिम बंगाल के आसनसोल-रानीगंज इलाके में रामनवमी के एक जुलूस को लेकर हिंसा होने के बाद बुधवार को इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं। इलाके में आईपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। इससे पहले दुर्गापुर के सीपी ने बताया कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। आसनसोल के उपसंभागीय अधिकारी प्रोलय रायचौधरी ने बताया कि अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं और शांति बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन सेवाएं चालू हैं। रायचौधरी ने बताया कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और आरएएफ को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन शीर्ष पुलिस अधिकारियों को कोलकाता से यहां भेजा गया है। गौरतलब है कि सोमवार को बर्द्धमान वेस्ट जिले के रानीगंज में रामनवमी के एक जुलूस को लेकर दो गुटों में हिंसा हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। एक प्रदर्शनकारी ने आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस उपायुक्त अरिदंम दत्ता चौधरी पर बम फेंक दिया जिससे अधिकारी को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। उनका दुर्गापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी घायल चौधरी को देखने जाने वाले थे लेकिन सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया न करा पाने की बात कहकर दुर्गापुर न जाने की सलाह दी है।