समय न्यूज़ 24 डेस्क
नयी दिल्ली : किडनी हमारी बॉडी का अहम हिस्सा है जिसकी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किडनी की बीमारियों से जागरूक रहने के लिए हर साल विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है।किडनी दिवस स्वास्थ्य से संबंधित वार्षिक कार्यक्रम है जो मार्च के दूसरे गुरुवार को होता है। इस वर्ष यह 9 मार्च यानि आज मनाया जा रहा है।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन- वर्ल्ड किडनी एलायंस (IFKF-WKA) ने विश्व स्तर पर किडनी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या का समाधान करने के लिए सहयोग किया है।
2006 से हर साल किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किडनी दिवस मनाया जाता है।इस दिन को मनाने का खास लक्ष्य किडनी की हेल्थ के बारे में लोगों को जागरुक करना है। इस दिन को मनाने का खास मकसद किडनी की बीमारी के प्रसार और प्रभाव को कम करना है।
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस मनाने का खास मकसद क्या है :
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस मनाने का मकसद आपकी किडनी की हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए प्रेरित करना है। यह दिन क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी),मधुमेह,हाई ब्लड प्रेशर और इन अंगों पर अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के प्रभाव के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है। अगर किडनी की बीमारी के लक्षणों का समय पर पता लगा लिया जाए तो इस बीमारी की पहचान करके जल्द ही रोकथाम की जा सकती है।
किडनी क्यों खराब होती है?
रक्त में विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों के संचय के कारण किडनी खराब होने लगती है। किडनी खराब होने के लिए आपका लाइफस्टाइल और खराब डाइट जिम्मेदार है।
पहला अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस मनाने का खास मकसद ये जानना था कि क्या आपकी किडनी ठीक है? यह दिन मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण क्रोनिक किडनी रोग जिसका प्रभाव डायबिटीज,ब्लड प्रेशर और अन्य अंगों पर पड़ता है उससे जागरूक होना है। किडनी की बीमारी का अगर शुरुआती दौर में ही पता लग जाए तो उसकी रोकथाम और इलाज करना आसान होता है।
किडनी की बीमारी की शुरुआती पहचान और उपचार को बढ़ावा देना:
किडनी की बीमारी दुनिया भर के लोगों के लिए एक गंभीर सार्वजनिक हेल्थ कंसर्न है। इस बीमारी की वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है।किडनी दिवस मनाने का मकसद इस बीमारी के बारे में वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन किडनी की बीमारी की शुरुआती पहचान और उपचार को बढ़ावा देने का भी प्रयास करता है ताकि किडनी फेल जैसे घातक परिणाम से बचा जा सके।
इस दिन विभिन्न गतिविधियां जैसे हेल्थ एक्जाम,शैक्षिक कार्यक्रम और इस बीमारी का इलाज कराने के लिए फंड का इंतजाम करने वाले कार्यक्रम लोगों को जागरुक करने के लिए किए जाते हैं।
|