पिंक सिटी जयपुर की इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब हो गयी अडानी की

Date: 16/10/2021
435

समय न्यूज़ 24 डेस्क

इस बार जब पिंक सिटी जयपुर से उड़ान भरेंगे तो एयरपोर्ट अडाणी का होगा. क्योंकि इसका नियंत्रण भी अडाणी समूह को मिल गया है. उसने सोमवार 11 अक्टूबर से इस एयरपोर्ट का कंट्रोल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से हासिल कर लिया. सरकार ने अडाणी ग्रुप को ये एयरपोर्ट 50 साल के लिए लीज पर दिया है. इस तरह अडाणी ग्रुप की सब्सिडायरी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड  अब देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट कंपनी बन गई है.जयपुर एयरपोर्ट के मिलने के बाद के पास अब कुल 7 एयरपोर्ट का मैनेजमेंट आ गया है. इससे पहले अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट अडाणी ग्रुप को मिल चुके हैं. इस रिपोर्ट में बात करेंगे कि अडाणी को एयरपोर्ट मिलने का क्या मतलब है और ऐसे कैसे किसी एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनी के हवाले कर दिया जाता है.मतलब ये कि इस एयरपोर्ट पर होने वाले हर ऑपरेशन की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप की होगी. वही अब इस एयरपोर्ट को मेंटेन और ऑपरेट करने का काम करेगा. एयरपोर्ट के डायरेक्टर जेएस बलहारा ने सोमवार 11 अक्टूबर को अडाणी जयपुर इंटरनेशनल लिमिटेड के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु झा को एयरपोर्ट की प्रतीकात्मक चाबी सौंप दी. बलहारा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अब जयपुर एयरपोर्ट का ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट अडाणी समूह द्वारा पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा. मतलब पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप. यानी एयरपोर्ट संचालन के लिए एक निश्चित रकम का भुगतान अडाणी ग्रुप भारत सरकार को करेगा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम-कायदों के हिसाब से एयरपोर्ट को चलाएगा.सरकार का मानना है कि एयरपोर्ट चलाना झंझट का काम है. ऐसे में इन्हें प्राइवेट हाथों में दिया जाए. इसके लिए सरकार बड़ी कंपनियों को एयरपोर्ट लीज पर देने के लिए बिडिंग करती है. बिडिंग मतलब नीलामी समझ लीजिए. हर एयरपोर्ट को निश्चित वक्त के लिए एक प्राइवेट कंपनी के हवाले किया जाता है. इसके बदले में एक निश्चित रकम सरकार को मिलनी होती है. वो बेस प्राइस मतलब कम से कम रकम सरकार तय करती है और फिर बिडिंग शुरू करती है. ऐसा भी नहीं है कि कोई भी पहुंच जाए बिडिंग में. इसमें शामिल होने वाली कंपनियों का भी एक प्रोफाइल होना चाहिए. मसलन एयरपोर्ट चलाने का अनुभव हो, करोड़ों का टर्नओवर हो आदि.जयपुर ही नहीं दिसंबर 2018 में भारत सरकार ने 6 अन्य एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के तहत चलाने के लिए बिडिंग शुरू की थी. ये एयरपोर्ट हैं- अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलौर, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम. इनके संचालन के लिए दुनियाभर की कंपनियों से बिडिंग मंगाई गई. अडाणी की कंपनी जीती. मतलब उसने सबसे ऊंची बोली लगाई.प्रक्रिया की अगली स्टेज में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अडाणी ग्रुप ने एक एग्रीमेंट साइन किया. इसे कंसेशनेयर कहा जाता है. इसमें ये तय हुआ कि अडाणी ग्रुप कितने पैसे सरकार को देगा. एग्रीमेंट के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले हर डोमेस्टिक पैसेंजर के लिए 174 रुपए और इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए 168 रुपए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिए जाएंगे. समझौते में ये भी लिखा गया कि हर साल महंगाई और दूसरे कारणों को देखते हुए फीस रिवाइज़ भी की जाएगी. हमने मिसाल के तौर पर सिर्फ जयपुर के बारे में बताया. बाकी एय़रपोर्ट पर भी सरकार फुट फॉल या आने-जाने वाले लोगों के हिसाब से रकम तय करती है.किसी भी एयरपोर्ट से कमाई दो तरीके से होती है. एक एरोनॉटिकल सर्विस और दूसरी कमर्शियल एक्टिविटी. एरोनॉटिकल सर्विस में हवाई जहाज कंपनियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बदले में एय़रपोर्ट चार्ज लेते हैं. जैसे जहाज में फ्यूल भरने, कार्गो सर्विस, बैगेज हेंडलिंग और ग्राउंड सर्विस के लिए एयरलाइंस को चार्ज किया जाता है. एयरलाइंस यही पैसा हमसे-आपसे वसूलती हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर होने वाली कमर्शियल एक्टिविटीज़ से भी एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी कमाई करती है.आपने एयरपोर्ट पर कई शोरूम और दुकानें देखी होंगी. इनका किराया भी एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी की जेब में जाता है. हालांकि भारत में ऐसे बहुत कम एयरपोर्ट हैं जहां एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनियां फायदे में हों. सरकार ने भी इस दिक्कत की वजह से ही प्राइवेट कंपनियों को एयरपोर्ट सौंपने का फैसला लिया है.

More News

national news in hindi
धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाने का है विशेष महत्व, जानें कहां-कहां दीये करें प्रज्जवलित
तिथि : 29/10/2024
national news in hindi
भाजपा चाहती है कर्नाटक का हो विकास, कांग्रेस इसे सिर्फ ATM समझ रही है : PM मोदी
तिथि : 25/03/2023
national news in hindi
दिल्ली 24 घंटे में दूसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके
तिथि : 22/03/2023
national news in hindi
आर्मी हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत, अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स पर क्रैश हुआ था
तिथि : 16/03/2023
national news in hindi
नाटू नाटू ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर, पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी
तिथि : 13/03/2023
national news in hindi
सवाल होली का नहीं, दबंग मर्दानगी का है!
तिथि : 11/03/2023
national news in hindi
केजरीवाल सरकार मे दो नए मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने ली शपथ
तिथि : 09/03/2023
national news in hindi
World Kidney Day 2023: क्योन मनाया जाता है किडनी दिवस आज विश्व किडनी दिवस पर जानिए सब कुछ
तिथि : 09/03/2023
national news in hindi
पुरी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 40 दुकानें खाक,100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू
तिथि : 08/03/2023
national news in hindi
OYO के फाउंडर रितेश ने पत्नी के साथ रिसेप्शन में छुए सॉफ्टबैंक फाउंडर के पैर, तस्वीरें वाय...
तिथि : 08/03/2023