समय न्यूज़ 24 डेस्क
17 अप्रैल 2021 को 500 रुपए का जुर्माना वसूलने का दिया था आदेश देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही कम होता नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है। तीसरी लहर भारत पर हावी ना हो इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लिया है। रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए के जुर्माने के प्रावधान की अवधि बढ़ा दी है।
बता दें, जब भारत में कोरोना संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही थी, तब 17 अप्रैल 2021 को रेल प्रबंधन ने रेलवे परिसर और ट्रेन में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया था। यह फैसला 6 महीने या अगले आदेश तक मान्य था। अब जब 6 महीने पूरे होने को हैं तब रेलवे ने कोरोना की तिसरी लहर के प्रभाव से बचने के लिए एक बार फिर जुर्माने के इस प्रावधान को अगले 6 महीने यानी 16 अप्रैल 2022 या अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।
|