समय न्यूज़ 24 डेस्क
नई दिल्ली : केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पेंशनर्स की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट ने एक राहत भरा ऐलान किया है. इसके तहत अब किसी भी पोस्ट ऑफिस से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. इस ऐलान से उन पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी जिन्हें बार बार बैंक जाना मुश्किल है.
इंडिया पोस्ट की सर्विस
इंडिया पोस्ट ने ट्विट करते हुए जानकारी दी और कहा, 'वरिष्ठ नागरिक अब आसानी से निकटतम डाकघर सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.' जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट - jeevanpramaan.gov.in के अनुसार, 'इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी जाना होगा या प्राधिकरण द्वारा जारी जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जहां वे पहले सेवा दे चुके हैं और इसे संवितरण एजेंसी को सौंप दिया है.'
आसानी से करें जीवन प्रमाण पत्र हासिल
विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत सरकार की पेंशनभोगी योजना के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज करके इस समस्या का समाधान करना चाहता है.
|