समय न्यूज़ 24 डेस्क
अहमदाबाद गुजरात में कोरेाना संक्रमण के नए मामलों ने पहले के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 6,021 नए मामले सामने आये हैं। 55 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,855 तक पहुंच गया। 2854 लोगों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में बेड फुल, एंबुलेंस में लेटे हैं मरीज.लेकिन देखने वाला तक नज़र नहीं आता है.
गुजरात के इन जिलों में क्या है कोरोना का हाल
बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 1,933 नए मामले, इसके बाद सूरत में 1,469, राजकोट में 576, वडोदरा में 381, जामनगर में 296, महसाना में 136, भावनगर में 110, गांधीनगर में 106, पाटन में 97, बनासकांठा में 94, जूनागढ़ में 87, नर्मदा में 61, भरूच में 54 मामले दर्ज हुए। कच्छ 50, खेड़ा 49, अमरेली, मोरबी, और नवसारी 48 प्रत्येक, दाहोद 45, महिसागर 43, पंचमहल 37, आनंद 33, बोटाद 31, सुरेंद्रनगर और वलसाड प्रत्येक में 29 , साबरकांठा 24, देवभूमि द्वारका 20, खतरे और गिर सोमनाथ प्रत्येक में 19। छोटा उदेपुर 15, अरावली और तापी प्रत्येक में 14 प्रत्येक और पोरबंदर छह मामले दर्ज किए गए हैं।
|