कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन के बाद बोले मोदी-अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं

Date: 08/04/2021
226

समय न्यूज़ 24 

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा हुई. मीटिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं. ऐसे में तत्काल उपाय आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ से अधिक का टीकाकरण हो चुका है. 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जाए.पीएम ने कहा कि अभी लॉकडाउन की जरुरत नहीं है. वहीं मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के बचाव के लिए भी सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है. पीएम ने कहा कि कुछ राज्यों में चुनौती बढ़ रही है. हमें गवर्नेंस पर बल देना होगा. पीएम ने कहा कि देश फर्स्ट वेव की पीक को क्रॉस कर चुका है और इस बार का संक्रमण पहले से ज्यादा है. पीएम ने कहा कि हम सब के लिए यह चिंता का विषय है. इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा कैजुअल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि फिर से युद्ध स्तर पर काम करना होगा. पीएम ने कहा कि जन भागीदारी के साथ साथ हमारे डॉक्टर्स स्थित को संभालने में आज भी लगे हुए हैं.

माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन पर फोकस जरुरी

पीएम ने कहा कि दुनिया भर में रात्रि कर्फ्यू को स्वीकार किया है, इसे अब हमें नाईट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के नाम से याद रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से रोकथाम के लिए माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन पर फोकस जरुरी है.  पीएम ने कहा कि इस बार हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए सभी उपाय मौजूद हैं. अब तो वैक्सीन भी है. वहीं पीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले के मुकाबले लोग इस बार काफी केयरलेस हो रहे हैं.

11 से 14 अप्रैल टीका उत्सव मनाएं - पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि 45 साल से ऊपर के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का प्रयास करें. पीएम ने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल टीका उत्सव मना सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाएं. 

टेस्टिंग-ट्रैकिंग सबसे जरुरी

पीएम ने कहा कि हमें टेस्टिंग पर बल देना होगा. हम शुरुआती लक्षण में ही डॉक्टर के पास जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी चीज है जब तक आप उसे लेकर नहीं आएंगे, यह नहीं आएगा. हमें टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाना होगा. हमें कैसे भी कर के पॉजिटिविटी रेट को पांच परसेंट से नीचे लेकर आना है. 

70% तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य

पीएम ने कहा कि हमारा टारगेट 70% तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखना है. कोरोना से बाहर निकलने का रास्ता ज्यादा टेस्टिंग है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ने से घबराएं नहीं, टेस्ट जरुर कराएं. जब टेस्ट होगा तभी उसका निवारण किया जा सकेगा.पीएम ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क और सावधानी बरतना जरुरी है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा वर्ग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आएं और लोगों तक वैक्सीन लेने की बात को पहुंचाएं.लोगों को भयभीत नहीं होना है. पीएम ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखते ही सभी लोग टेस्टिंग जरुर कराएं. बिना लक्षण वालों से कोरोना के फैलने का भी संदेह है. ऐसे में टेस्टिंग ही एक उपाय है. पीएम ने एक बार फिर दवाई भी कड़ाई भी की बात कहते हुए कहा कि जैसे हमने पिछली बार हमें कोरोना को कंट्रोल किया था वैसे ही इस बार भी इसे रोक लेंगे.

More News

national news in hindi
धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाने का है विशेष महत्व, जानें कहां-कहां दीये करें प्रज्जवलित
तिथि : 29/10/2024
national news in hindi
भाजपा चाहती है कर्नाटक का हो विकास, कांग्रेस इसे सिर्फ ATM समझ रही है : PM मोदी
तिथि : 25/03/2023
national news in hindi
दिल्ली 24 घंटे में दूसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके
तिथि : 22/03/2023
national news in hindi
आर्मी हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत, अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स पर क्रैश हुआ था
तिथि : 16/03/2023
national news in hindi
नाटू नाटू ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर, पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी
तिथि : 13/03/2023
national news in hindi
सवाल होली का नहीं, दबंग मर्दानगी का है!
तिथि : 11/03/2023
national news in hindi
केजरीवाल सरकार मे दो नए मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने ली शपथ
तिथि : 09/03/2023
national news in hindi
World Kidney Day 2023: क्योन मनाया जाता है किडनी दिवस आज विश्व किडनी दिवस पर जानिए सब कुछ
तिथि : 09/03/2023
national news in hindi
पुरी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 40 दुकानें खाक,100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू
तिथि : 08/03/2023
national news in hindi
OYO के फाउंडर रितेश ने पत्नी के साथ रिसेप्शन में छुए सॉफ्टबैंक फाउंडर के पैर, तस्वीरें वाय...
तिथि : 08/03/2023