समय न्यूज़ 24 बेंगलुरू
कर्नाटक में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 6,128 नये मामले सामने आये और बीमारी से 83 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,632 हो गई, जबकि राज्य में इस वायरस से आज तक कुल 2,230 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि प्रदेश में एक दिन में 3,793 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए मामलों में से 2,233 मरीज बेंगलुरू शहर से हैं. इससे पहले 28 जुलाई को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 5,536 मामले सामने आये थे. बुलेटिन में कहा गया है कि 30 जुलाई की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मरीजों की तदाद 1,18,632 हो गयी है. इसमें संक्रमण से अब तक हुयी 2,230 मौत भी शामिल हैं. इन मरीजों में से 46,694 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अभी 69,700 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 620 आईसीयू में हैं जबकि 69,080 मरीज अस्पतालों में पृथक-वास में हैं.
|