समय न्यूज़ 24 डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 26 जुलाई 2020 रविवार को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि साथियों कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है. कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है. चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना वायरस से बचा सकते हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपील की कि जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है तो पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमें कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है, तो दूसरी ओर, कठोर मेहनत से व्यवसाय, नौकरी, पढ़ाई जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसमें गति लानी है, उसको भी नई ऊँचाई पर ले जाना है.
|