समय न्यूज़ 24 डेस्क
राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग पर उठ रहे तीखे सवालो के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है, मंत्रालय ने कहा है कि राजीव गांधी फाउंडेशन समेत तीन ट्रस्ट की फंडिंग की जांच होगी, जिसके लिए कमेटी का गठन हुआ है, यह कमेटी फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी, इस कमेटी की अगुवाई सिमांचल दास, स्पेशल डायरेक्टर (प्रवर्तन निदेशालय) करेंगे।
बता दें कि इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की भी जांच होगी, मालूम हो कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग का मुद्दा उठाया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था, उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी।
|