समय न्यूज़ 24 डेस्क
राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 37 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार ने एम्स के तीसरे मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. पत्रकार की पहचान तरूण सिसोदिया के रूप में हुई है. तरूण दिल्ली में एक अखबार में रिपोर्टर थे और वे करीब दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक तरूण कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कल देर शाम वे अस्पताल के अपने रूम से नीचे कूद गए, जिसके बहाद उलके शरीर में गहरा चोट आया और उन्हें तुरंत इमरजेंसी चिकित्सा दी गई, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
तरूण की मौत के बाद एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. तरूण दिल्ली के पत्रकारों द्वारा बनाए गए ग्रुप में घटना से एक रात पहले लिखा था कि उनका मर्डर हो सकता है. इसके अलावा, तरूण ने एम्स के डॉक्टरों पर लापारवाही करने का भी आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर ये दोनों चैट जमकर वायरल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने तरूण की मौत पर दुख जताया है. हर्षवर्धन ने इस मामले को लेकर एम्स को जांच का निर्देश दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि इस मामले में अगर कोई जांच में दोषी पाया गया तो उसे कड़ी सजा मिलेगी.
|