समय न्यूज़ 24 डेस्क
11,000 फीट पर सैनिकों के साथ मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं। पीएम मोदी इस समय सेना, वायुसेना और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के सैनिकों के साथ 11,000 फीट की ऊंचाई पर फॉरवर्ड पोस्ट वाले इलाके में वार्ता कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी 14 कोर के अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। वह उन जवानों से भी मुलाकात करेंगे जो 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में घायल हो गए थे। पीएम मोदी यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। पीएम मोदी और सीडीएस रावत के साथ नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस पीएम मोदी मोदी नीमू में एक फॉरवर्ड लोकेशन पर हैं। नीमू एक मुश्किल रास्ता है जो जांसकार रेंज से घिरा हुआ है। यह जगह नीमू के किनारे पर स्थित है।
|