समय न्यूज़ 24 डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक हुई। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत पैकेज पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसके तहत मोदी सरकार ने RBI की पावर बढ़ा दी है। अब देशभर के को-ऑपरेटिव बैंक भी रिजर्व बैंक की देखरेख में ही काम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक देश में 1482 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और 58 मल्टी स्टेट बैंक हैं। इन बैंकों के तुरंत प्रभाव से RBI के सीधे सुपरविजन पॉवर में आने का एक अध्यादेश पारित किया गया है। RBI की पावर अब शेड्यूल बैंकों के साथ-साथ को-ऑपरेटिव बैकों पर भी लागू होगी। जावड़ेकर के मुताबिक RBI के सुपरविजन में आने से 1540 सहकारी बैकों के खाताधारकों को फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही इन बैंकों के 8.6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को ये आश्वासन भी मिलेगा कि उनका 4.84 लाख करोड़ रुपये सुरक्षित है।
|