समय न्यूज़ 24 डेस्क
लॉकडाउन के दौरान ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक जाने के लिए अप्रैल महीने में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए बड़ी ही राहत भरी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल की अगुआई वाले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 14अप्रैल या उसके पहले सभी नियमित ट्रेनों में बुक कराए गए टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह कि अगर आपने 14अप्रैल 2020को किसी नियमित ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुक कराया है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके टिकट की पूरी रकम वापस करेगा. वजह यह है कि 14अप्रैल या उसके पहले के जिन नियमित ट्रेनों के लिए आपने टिकट बुक कराया है, वह सभी ट्रेन कोराना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में रद्द कर दी गयी थी.
IRCTC के अनुसार, भारतीय रेलवे द्वारा सिस्टम में ट्रेन को रद्द करने के बाद यात्रियों के टिकटों के पूरे पैसे की ऑटोमेटिक वापसी शुरू की जाएगी. इस बीच, खबर यह भी भारतीय रेलवे तत्काल यात्रा की अनुमति देने के लिए अपनी 230विशेष रेलगाड़ियों को चुनिंदा रूटों पर परिचालन जारी रखेगा. कोरोनावायरस या कोविड-19के प्रसार के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 15अप्रैल से नियमित ट्रेन सेवाओं के लिए अग्रिम आरक्षण को निलंबित कर दिया था.
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू होने पर राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर की सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 25मार्च से रद्द कर दी गई थीं. हालांकि, फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही और उन लोगों की सहायता के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की सेवा 12मई से शुरू की थी. शुरुआत में विशेष ट्रेनों में 30राजधानी की वातानुकूलित ट्रेनें शामिल थीं, जिसके तहत शुरुआत से गंतव्य तक यात्रा करने की अनुमति थी.
इसके बाद 1 जून से अनलॉक-1में लॉकडाउन से ढील मिलने के बाद गैर-एसी स्लीपर ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ 200अन्य विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इन विशेष ट्रेनों के टिकटों को IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in), IRCTC मोबाइल ऐप, रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों और डाकघरों आदि पर बुक कराया जा सकता है.
वर्तमान में चलाई जा रही सभी विशेष ट्रेनों में सीमित प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों के साथ पूरी तरह से आरक्षित सेवाएं उपलब्ध हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सामाजिक सुरक्षा (सोशल डिस्टेंसिंग) और थर्मल स्क्रीनिंग के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
|