समय न्यूज़ 24 डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित जो मरीज जो मॉडरेट स्टेज पर हैं, उनके लिए इस दवा के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है। इससे पहले सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी और कहा था कि गंभीर मरीजों को यह दवा नहीं दी जा सकती है, लेकिन अब अपने पहले के फैसले को बदलते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती चरण में इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा नहीं दी जा सकती है।
इसकी भी मिली इजाजत
इसके अलावा कंवलसेंट प्लाज्मा थेरेपी को ऑफ लेबल उपयोगी की मंजूरी मिल गई है। इसमे कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा से मरीजों का इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में एक अध्ययन में पता चला है कि, एंटी वायरल ड्रग्स रेमडेसिवीर को अगर कोरोना संक्रमितों को शुरुआती इलाज में दिया जाए तो वह संक्रमित में वायरल लोड को कम कर देता है और फेफड़ों की बीमारी से भी बचाता है। नेचर पत्रिका ने मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना संक्रमितों के शुरुआती उपचार में रेमडेसिवीर का उपयोग करने से निमोनिया का खतरा भी कम होता है।
|