समय न्यूज़ 24 डेस्क
जम्मू। कोरोना महामारी के बीच इस बार वार्षिक अमरनाथ तीर्थ यात्रा केवल 15दिनों की होगी। जम्मू-कश्मीर में हिमालय की गुफा में विराजित बर्फानी बाबा के दर्शन करने के लिए इस साल की अमरनाथ की यात्रा 21जुलाई से शुरु होकर 3अगस्त को समाप्त होगी। शिवभक्त बर्फानी बाबा के पवित्र गुफा में बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन इस अवधि के अंतराल पर ही कर सकेंगे। इस यात्रा के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो निर्देश .
21जुलाई से शुरू होगी और 3अगस्त को समाप्त होगी अमरमनाथ यात्रा
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में समुद्र तल से 3,880मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर में यात्रा संबंधी सारे प्रबंधन करता है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार यात्रा की अवधि में कटौती की गई है। इस वर्ष की यात्रा 21जुलाई से शुरू होगी और 3अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा के लिए 'प्रथम पूजा' शुक्रवार को यहां आयोजित की गई थी।
|