देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि मोदी सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है। 31 मई 2020 को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। देश में 25 मार्च 2020 से ही लॉकडाउन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) सभी राज्यों से चौथे चरण के लॉकडाउन की रिपोर्ट मांगेंगे। चौथे चरण का लॉकडाउन 18 मई 2020 से 31 मई 2020 तक के लिए है। इस रिपोर्ट के बाद ही मोदी सरकार कोई फैसला करेगी। हालांकि इस बार इस बात की उम्मीद कम है कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ वीडियो मीटिंग करेगी जैसा कि वह पहले करती रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31मई 2020 रविवार को " मन की बात" करने वाले हैं। इसी दिन चौथे चरण के लॉकडाउन का आखिरी दिन है। मुमकिन है कि इसी दिन लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है।