आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू पंडित जवाहरलाल नेहरू देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले पथप्रदर्शक थे। 14 नवम्बर 1889 को जन्मे पंडित नेहरू ने अपना राजनीतिक जीवन एक स्वाधीनता सैनानी के रूप में शुरू किया था। वह कई बार जेल गए और उन्होंने कई बार स्वाधीनता सेनानियों के लिए कोर्ट में वकालत की। 15 अगस्त 1947 को भारत के आजाद होने के समय उन्होंने देश की बागडोर संभाली और देश को विकास की राह पर ले जाने का कार्य किया। उन्होंने आजादी के बाद देश के विकास के लिए कई पंचवर्षीय योजनाएं आरंभ की और देश को गुलामी के अंधकार से निकाल कर विकास के मार्ग की राह दिखाई।उन्होंने विश्व को पंचशील का सिद्धान्त दिया। देश के लिए काम करते हुए उन्होंने आज ही के दिन 27 मई 1964 को अपनी जीवन गाथा पूरी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Tributes to our first PM, Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2020