इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है लेकिन इसी बीच एक खबर ने लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दी है, 29 अप्रैल को 1998OR2 नाम का उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा, जिसकी गति अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, यह ईस्टर्न टाइम के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे के आसपास पृथ्वी के निकट से गुजरेगा, हालांकि नासा ने कहा है कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी और पृथ्वी के बीच के दूरी बहुत ज्यादा होगी इसलिए इससे Earth को कोई भी नुकसान नहीं है।
छोटा एस्टेरॉयड भी आ रहा है
तो वहीं इसी बीच नासा ने कल देर रात अपने अपडेट में एक खास बात भी बताई है, उसने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा है कि इस बड़े एस्टेरॉयड के अलावा पृथ्वी की तरफ एक छोटा एस्टेरॉयड भी आ रहा है, जिसका नाम asteroid 2020HS7 है, जो अभी भूमंडल से लगभग 23,000 मील यानी कि 36,400 किमी की दूरी पर है। यह ईस्टर्न टाइम दोपहर 3 बजे से ठीक पहले पृथ्वी को सुरक्षित रूप से पार करके आगे बढ़ जाएगा और हमारे पृथ्वी से इसको कोई खतरा नहीं है।
|