केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि अगर किसी एक एरिया में 28 दिन तक कोरोना का कोई केस नहीं आता है तो इससे ये माना जा सकता है कि वहां संक्रमण यानी ट्रांसमिशन की चेन टूट गई है। उन्होंने कहा कि इसलिए ही हम सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने के लिए कह रहे हैं ताकि ट्रांसमिशन की कड़ी को तोड़ने में आसानी हो। मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन को 20 दिन के लिए और बढ़ाया है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के अब तक 10,815 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 1463 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं कल से आज तक 29 मौतें हुई हैं। जिसके बाद इससे हुई कल मौतों की संख्या 353 हो चुकी है। वहीं अब तक अब तक 1190 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं। 9272 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
|