भारत की तरफ से पिछले दिनों आरोग्य सेतु एप लॉन्च की गई है। कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉन्च इस एप महामारी के संपर्क में आए लोगो का पता लगाने और वायरस को फैलने से रोकने में काफी मददगार साबित हो रही है। विशेषज्ञों ने इस एप को पूरे नंबर दिए हैं तो वहीं कई एजेंसियां कह रही हैं कि यह एप वायरस को फैलने से रोकने में काफी उपयोगी साबित हो रही है। अब वर्ल्ड बैंक ने भी एप की तारीफ की है। भारत सरकार की तरफ से इसकी उपयोगिता को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करें।