यह फीचर आज से ही शुरू हो जाएगा। कंपनी ने कहा, 'हम एक फीचर के बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं। गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अब एक समय पर केवल एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा। पहले एक यूजर मैसेज को एक बार में पांच लोगों तक फॉरवर्ड कर सकता था।
व्हाट्सऐप ने लिया बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के दिनों में गलत मैसेज को फॉरवर्ड करने की वजह से अफवाहों के फैलने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इस वजह से बीमारी की संख्या भी बढ़ रही है और लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से व्हाट्सऐप ने मंगलवार यानि आज से एक बड़ा ऐलान किया है। अब यूज़र्स एक बार में एक ही चैट पर फ्रिक्वेंटली फारवर्ड मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल एक बार में एक मैसेज को सिर्फ 5 लोगों को ही फॉरवर्ड कर सकते हैं, अब सिर्फ एक बार में एक ही लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा दी जाएगी। इस अपडेट को मौजूदा सिस्टम में ही डाला जाएगा।
गलत ख़बर का भी लगेगा पता
इसके अलावा फर्जी ख़बरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सऐप कंपनी की तरह से एक खास फीचर की तैयारी करने की ख़बर सामने आई थी। उस ख़बर के मुताबिक व्हाट्सऐप कंपनी एक सर्च विकल्प पर काम कर रही है। इस सर्च विकल्प में यूज़र्स किसी भी मैसेज को आगे बढ़ाने से पहले उस सर्च विकल्प में ढूंढ कर ख़बर के बारे में पता लगा सकते हैं।
|