कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए बने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में लोग खूब दान कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के इस फंड में 25 करोड़ रुपये के दान के साथ शुरू हुआ सिलसिला जारी है. अब डोनेट करने वालों की लाइन लग चुकी है. इस बीच,पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में अब तक का सबसे बड़ा योगदान 1031.29 करोड़ रुपये जमा कर किया है. ये रकम इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी जैसी कंपनियों ने इकट्ठा की है.
पेट्रोलियम और गैस विभाग के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक इस रकम के अलावा इन कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी अपनी ओर से 61 करोड़ रुपये जुटाकर कोष में अनुदान किए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई बड़ी हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में मदद राशि जमा कराई है. यह सिलसिला जारी है.
|