देश में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चेन्नई पुलिस ने कोरोना हेलमेट तैयार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर गाड़ी लेकर घूम रहे है. हिदायत देने के बावजूद भी लोगों पर इसका कई असर भी नहीं दिखाई दे रहा है. यह सब देखते हुए पुलिस ने एक अनोखा हेलमेट तैयार किया है, ताकि लोगों को इस हेलमेट के जरिए जागरुक किया जा सके. बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सड़कों पर 24 घंटे सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों ने कहा कि ये कोरोना हेलमेट लोगों को जागरूक करने में उपयोगी साबित हो रहा है.